आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के खराब हाल के लिए एलजी जिम्मेदार सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में बढ़ते क्राइम के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आए दिन दिल्ली में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की इस पर कोई लगाम नहीं है। उन्होंने अखबारों में आई क्राइम की खबरों को दिखाते हुए कहा कि इन सब के लिए दिल्ली के एलजी जिम्मेदार हैं।

IANS News
Update: 2024-05-07 06:21 GMT

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। दिल्ली में बढ़ते क्राइम के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आए दिन दिल्ली में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की इस पर कोई लगाम नहीं है। उन्होंने अखबारों में आई क्राइम की खबरों को दिखाते हुए कहा कि इन सब के लिए दिल्ली के एलजी जिम्मेदार हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। एनसीआरबी का डाटा अगर हम देखें तो हाईएस्ट रेट है दिल्ली में क्राइम का। दिल्ली में एक लाख की आबादी पर 1832 क्राइम रोज हो रहे हैं जो देशभर के कुल आंकड़ों से 7 गुना ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि जब मामले दर्ज होते हैं तो उन्हें चार्जशीट में बदलकर कोर्ट तक पहुंचाया नहीं जाता। ऐसे मामलों की संख्या महज 30 प्रतिशत है। जब किसी को सजा नहीं होगी और किसी को न्याय नहीं मिलेगा तो क्राइम रेट अपने आप ही बढ़ेगा, यह सीधे-सीधे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की इनएफिशिएंसी को दिखाता है, जिसे हिंदी में निकम्मापन भी कहते हैं। एलजी एक दम इनएफिशिएंट नजर आ रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास जो काम है, वह खुद नहीं कर पा रहे और दूसरे के गिरेबान में बहुत झांकते हैं। एक स्कूल के प्रिंसिपल की तरह उपदेश देते हैं। मंत्रियों को चिट्ठियां लिखते हैं। लेकिन अपना काम ढंग से नहीं कर पाते।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को एलजी काम नहीं करने दे रहे हैं। दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों पर एलजी का अपना कमांड है।

दिल्ली पुलिस में रिक्त स्थानों के मामले पर भी सौरव भारद्वाज ने बताया कि 2014 में जब केंद्र की सरकार बनी थी, तब पुलिस में साढ़े 5 हजार पद रिक्त थे। अब बढ़ कर 13 हजार हो गए हैं। जब पुलिस ही नहीं होगी तो क्राइम कंट्रोल कैसे होगा। ऊपर से केंद्र सरकार ने पुलिस का पिछले साल बजट 4.50 परसेंट कम कर दिया है।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पूरे देश में महिलाओं के साथ हो रहे क्राइम के मामलों में अकेले दिल्ली में ही 30 प्रतिशत क्राइम हो रहा है। एलजी साहब ने दो ऐसे काम किए जो इन क्राइम को और बढ़ावा देने वाले हैं। 8000 बस मार्शल को निकाल दिया गया। अब इन 8000 बस मार्शल का घर नहीं चल रहा है और बसों में जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अन्य अपराध रुके हुए थे, वह फिर शुरू हो जाएंगे। एलजी ने दिल्ली वीमेन कमीशन से भी 223 कर्मचारियों को निकाल दिया ताकि यह भी पूरी तरीके से बंद हो जाए।

सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 2 साल में पुलिस में भ्रष्टाचार बढ़ा है। जहां एक रिक्शा वाले से पुलिस वाला 300 रुपए ले रहा था, अब 500 रुपए लेता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News