धर्म: जागेश्वर धाम मंदिर के पीछे खुदाई में मिले दो प्राचीन शिवलिंग

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार को जमीन की खुदाई करते समय 14वीं शताब्दी के दो शिवलिंग मिले। प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते खुदाई का काम जारी है।

IANS News
Update: 2024-05-08 13:32 GMT

अल्मोड़ा, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार को जमीन की खुदाई करते समय 14वीं शताब्दी के दो शिवलिंग मिले। प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते खुदाई का काम जारी है।

बुधवार को खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से दो शिवलिंग मिले। इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां कई शिव भक्त पहुंच गए और भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे।

इसकी जानकारी एएसआई को दी गई। एएसआई ने बताया कि ये शिवलिंग 14वीं सदी के हैं।

श्रमिकों ने बताया कि जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे प्राचीन शिवलिंग नजर आए। शिवलिंग मिलने पर कार्यदायी संस्थान ने इस स्थान पर खुदाई रोक दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News