राजनीति: राजस्थान में गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर चार बाल अपचारी फरार

राजस्थान के हनुमानगढ़ के बाल संप्रेषण गृह से बीती रात चार बाल अपचारी (आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे बच्चे) फरार हो गए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 06:14 GMT

जयपुर, (हनुमानगढ़) 16 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के हनुमानगढ़ के बाल संप्रेषण गृह से बीती रात चार बाल अपचारी (आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे बच्चे) फरार हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल अपचारी सुरक्षाकर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर फरार हो जाते हैं।

बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक ने मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “बाल अपचारी ने सुरक्षाकर्मी को पानी लेने के लिए बुलाया। इसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेने के बाद नाकाबंदी शुरू कर दी है।“

उन्होंने आगे कहा, “संभवत: सभी बाल अपचारियों ने गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर फरार होने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News