राजनीति: इंदौर सड़क हादसे के आठ मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
मध्य प्रदेश के इंदौर के बेटमा के पास हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि मंजूर की है।
इंदौर/भोपाल, 16 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर के बेटमा के पास हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि मंजूर की है।
बताया गया है कि बुधवार की देर रात इंदौर-अहमदाबाद रोड पर बेटमा के पास एक बोलेरो की रेत से भरे डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन में सवार लोग अलीराजपुर की ओर से गुना जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मृतक में एक कमलेश के पास से पुलिस का कार्ड भी मिला है जिसमे शिवपुरी में पोस्टिंग होने की बात सामने आई है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "इंदौर जिले के बेटमा थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में आठ अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है।"
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन को हादसे में घायल व्यक्ति के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|