रोड शो: सीएम मोहन यादव ने निरहुआ के समर्थन में किया रोड शो, बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की

सीएम मोहन यादव ने निरहुआ के समर्थन में किया रोड शो, बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की
  • सीएम मोहन यादव ने किया आजमगढ़ में किया रोड शो
  • बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की
  • निरहुआ आजमगढ़ में बीजेपी की ओर से लड़ रहे हैं चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के समर्थन में गुरुवार को रोड शो किया। रोड़ शो में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनता का भरपूर अभिनंदन करते हुए आभार माना। भीषण गर्मी के बीच पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह दिखाई दिया। पुष्प वर्षा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता का स्वागत किया।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ जी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे। हमारे साथ भाजपा नेत्री अर्पणा यादव जी भी मौजूद हैं और हम सभी मिलकर बाबा महाकाल से कामना करते हैं कि फिर एक बार भाजपा की सरकार बने।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिस प्रकार देश भर में लहर चल रही है। इससे पता चलता है कि प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी विजयी होगी। भाजपा के जरिए भारत विकास के मामले में दुनिया का नंबर वन देश बनेगा। पीएम मोदी की सरकार फिर एक बार बनेगी।

Created On :   23 May 2024 5:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story