लोकसभा चुनाव 2024: पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनाव आयोग से किया आग्रह, रिअल टाइम वोटिंग और जारी आंकड़ों में अंतर क्यों?

  • तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे आयोग-पूर्व सीएम
  • वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की पोस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 29 संसदीय सीटों वाले मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान चार चरणों में संपन्न हो चुका है। देश में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान हुआ। एमपी के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग के आंकड़ों को लेकर इलेक्शन कमीशन पर निशाना साधा है। चुनाव आयोग का घेराव करते हुए कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में रियल टाइम मतदान और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित मतदान के आंकड़ों में अब तक 1.07 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है। रियल टाइम और संशोधित आंकड़ों में वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली है।

कमलनाथ ने माननीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हुए आगे लिखा है कि  चुनाव आयोग तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे। चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने के साथ पारदर्शी भी होनी चाहिए। पारदर्शिता के अभाव में कई बार सही प्रक्रिया भी गलत दिखाई देने लगती है। माननीय निर्वाचन आयोग को सभी भ्रम और शंका दूर करने के लिए सामने आना चाहिए और स्पष्ट बताना चाहिए कि आखिर वोटिंग के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे आया और इसकी क्या वजह है?

Tags:    

Similar News