सेक्स स्कैंडल मामला: पूर्व पीएम देवगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को दी चेतावनी, 'भारत लौटकर आत्मसमर्पण करो या परिवार से हो जाओगे अलग'

पूर्व पीएम देवगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को दी चेतावनी, भारत लौटकर आत्मसमर्पण करो या परिवार से हो जाओगे अलग
  • पूर्व पीएम ने रेवन्ना को दी चेतवानी
  • भारत वापस लौंटने को कहा
  • सेक्स स्कैंडल के कथित मामले में फंसे हैं पूर्व पीएम के पोते रेवन्ना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने सांसद प्रज्वल रेवन्ना से साफ शब्दों में कहा है कि वह जल्द भारत लौटकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें।

पूर्व पीएम ने जारी की चेतावनी

पूर्व प्रधानमंत्री ने एक्स के जरिए प्रज्वल को एक पत्र पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "मैंने प्रज्वल को चेतावनी जारी की है कि वह जहां भी हैं वहां से तुरंत लौट आएं। साथ ही, वह खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन कर लें। उसे मेरे धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।"

जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा की ओर से जारी पत्र के शीर्षक में लिखा गया है, 'प्रज्वल रेवन्ना के लिए मेरी चेतावनी'। पत्र में देवेगौड़ा ने कहा, "मैंने 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के बारे में मीडिया से बात की, जब मैं पूजा (प्रार्थना) करने के लिए मंदिर जा रहा था। यह उन्होंने (रेवन्ना) मुझे, मेरे पूरे परिवार, मेरे सहयोगियों, दोस्तों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जो सदमा और दर्द दिया है, उससे उबरने में मुझे कुछ समय लगा।''

'थोड़ा भी सम्मान बचा है तो उन्हें तुरंत लौटना होगा'

देवेगौड़ा ने आगे कहा, 'मैं प्रज्वल को कड़ी चेतावनी देता हूं कि वह जहां भी है वहां से लौट आए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें। उन्हें खुद को कानूनी प्रक्रिया के अधीन करना चाहिए। यह कोई अपील नहीं है जो मैं कर रहा हूं, यह एक चेतावनी है जो मैं जारी कर रहा हूं। यदि उसने (रेवन्ना) इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे क्रोध और अपने परिवार के सभी सदस्यों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। कानून उन पर लगे आरोपों पर ध्यान देगा, लेकिन परिवार की बात न सुनने से उनका पूर्ण अलगाव सुनिश्चित हो जाएगा। अगर उनके मन में मेरे लिए थोड़ा भी सम्मान बचा है तो उन्हें तुरंत लौटना होगा।'

लोगों ने प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व पीएम ने कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ 'कठोर शब्दों' का इस्तेमाल किया है। मैं इसके बारे में जानता हूं। मैं उन्हें रोकना नहीं चाहता। मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। मैं उनके साथ बहस करने की कोशिश नहीं करूंगा कि उन्हें तथ्यों का पता चलने तक इंतजार करना चाहिए था।" पूर्व पीएम ने कहा कि अभी मामले की जांच जरूरी है।

इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हासन के सांसद रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की अपील की। बता दें कि, पिछले महीने कथित सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद से ही रेवन्ना फरार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब यह मामला भारतीय विदेश मंत्रालय के पास भी पहुंच गया है।

Created On :   23 May 2024 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story