बांग्ला फिल्मों की फ्लॉप साइड हीरोइन, बन गई ममता बनर्जी की पार्टी के लिए खलनायिका, इस तरह से बढ़ने लगी थीं पार्थ चटर्जी के साथ मुलाकात

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? बांग्ला फिल्मों की फ्लॉप साइड हीरोइन, बन गई ममता बनर्जी की पार्टी के लिए खलनायिका, इस तरह से बढ़ने लगी थीं पार्थ चटर्जी के साथ मुलाकात

Raja Verma
Update: 2022-07-23 07:41 GMT
बांग्ला फिल्मों की फ्लॉप साइड हीरोइन, बन गई ममता बनर्जी की पार्टी के लिए खलनायिका, इस तरह से बढ़ने लगी थीं पार्थ चटर्जी के साथ मुलाकात

डिजिटल डेस्क,कोलकाता।  पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की आंच अब राज्य सरकार तक पहुंचती दिखाई दे रही है। ममता बनर्जी के खास मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी कहे जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर पर कल (शुक्रवार) ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें करीब 20 करोड़ रूपए कैश बरामद किया है। मंत्री पार्थ चटर्जी के घर भी शुक्रवार को ही छापे मारी की गई थी और अभी भी चल रही है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के मुताबिक शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी की भूमिका संदेह में है। इसी बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अर्पिता मुखर्जी कौन हैं।   

 कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?

ईडी की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी एक अभिनेत्री हैं। अर्पिता ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के अलावा ओडिशा और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर साइड रोल का ही काम किया है। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी अर्पिता मुखर्जी साइड रोल कर चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में  कुछ खास उप्लब्धियां हासिल न कर पाने वाली अर्पिता मुखर्जी को बांग्ला फिल्मों की फ्लॉप एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता है।

अब तक मिले 20 करोड़

अर्पिता के घर से  करीब 20 करोड़ रूपए  मिलने की जानकारी मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कहा है कि पार्टी की अर्पिता मुखर्जी से कोई लेना देने नहीं है। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्गा पूजा कमेटी के विज्ञापनों में अर्पिता मुखर्जी  की तस्वीरों को छापा जाता था। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा की कमेटी के जरिए ही अर्पिता मुखर्जी की मुलाकात पार्थ चटर्जी  से हुई थी।


 

अर्पिता मुखर्जी के घर पर मिली बड़ी रकम के बाद से सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर जिस तरह से बीजेपी हमलावर है उससे लग रहा है कि अगर अर्पिता के शिक्षक भर्ती परीक्षा से तार जुड़े हुए पाए जाते हैं तो वह टीएमसी के लिए खलनायिका साबित हो सकती हैं। 

 

 

Tags:    

Similar News