योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम, ये हैं नए मुस्लिम चेहरे

योगी की ताजपोशी योगी आदित्यनाथ ने ली सीएम पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम, ये हैं नए मुस्लिम चेहरे

ANAND VANI
Update: 2022-03-25 03:05 GMT
हाईलाइट
  • मंत्रिमंडल में युवा
  • महिला और ब्यूरोक्रेट पर फोकस

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू। योगी आदित्यनाथ ने ली उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी मंत्रिमंडल में इस बार युवा चेहरों को अधिक तवज्जों मिल सकती है। वहीं सामाजिक समीकरण को साधने के लिए हर वर्ग से चेहरे मिलने की उम्मीद है। केशव प्रसाद मौर्य को हार के बावजूद उनकी मेहनत का फल मिल सकता है। जबकि योगी कैबिनेट में नया मुस्लिम चेहरा नजर आ सकता है। देखिए पूरी लिस्ट-


योगी आदित्यनाथ आज  मुख्यमंत्री पद की शपथ इकाना स्टेडियम में  आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे। उनके साथ 50 से अधिक मंत्री भी शपथ लेंगे। मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगी है। इनमें से 48 और 22  कुर्सी अलग से लगी है। पहली पक्ति में 22 कर्सियां है, जबकि 48 कुर्सी दूसरी साइट  अलग लगी  है।
उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ के आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले व्यवस्था के तहत पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाए गए। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे
 खबरों के मुताबिक योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उनकी सरकार में युवाओं का जोश,महिलाओं की शक्ति और दिग्गज नेताओं के अनुभवों का संगम देखने को  मिलेगा। योगी मंत्रिमंडल में पश्चिम से पूर्व तक अगड़े, पिछड़े, दलित और अति दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की चर्चा है। विधायक दल का नेता चुनने के बाद मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ के साथ योगी मंत्रिमंडल में करीब चालीस से अधिक मंत्री शपथ ले सकते है। संभावना जताई जा रही है कि इस नए मंत्रिमंडल में करीब दस से अधिक नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। युवाओं को अधिक मौका देकर पार्टी का 2024 के लिए नया रोड़मैप तैयार करने पर अधिक फोकस है। साफ स्वच्छ सुशासने के लिए कई ब्यूरोक्रेट को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News