सावन के महीने में रखती हैं व्रत तो बनाएं साबूदाना का चिवड़ा, इस रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 12:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने का विशेष महत्व होता है। इस महीने में शिव की पूजा मात्र से ही व्यक्ति की हर मुराद पूरी हो जाती है। हालांकि साल 2023 का सावन कई मायनो में काफी खास है , क्योंकि इस बार का सावन दो महीने का है जिसमें 8 सावन सोमवा होंगे। सावन में पूजा- पाठ के अलावा व्रत का भी खास महत्व है। व्रत में कई लोग साबूदाने का सेवन करना पसंद करते है, अक्सर लोगो व्रत में साबूदाने से खिचड़ी, साबूदाना वड़ा या फिर खीर बनाकर खाते है। इन सब फलाहार से हटकर आज हम आपके लिए लेकर आए है, साबूदाने का चिवड़ा। तो इस सावन में फलाहार में साबूदाने का चिवड़ा बनाएं। ये ना केवल दिनभर लगने वाली भूख को खत्म करेग साथ ही फटाफट बनकर तैयार हो जाएगा। 

वीडियो क्रेडिट- Rasoi Ghar

Tags:    

Similar News