रेसिपी: घर पर कम समय में बनाएं बाजार जैसी कोल्ड कॉफी, इस आसान रेसिपी से

  • घर पर कम समय में बनाएं बाजार जैसी कोल्ड कॉफी
  • इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-26 11:32 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में तेज धूप से बचने के लिए हम अलग अलग प्रकार के ड्रिंक ट्राई करते हैं जिससे शरीर में ठंडक बनी रहे और मन भी शांत रहे। लेकिन बाहर के कोल्ड ड्रींक्स आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है। सभी को कोल्ड कॉफी पीना बेहद ही पसंद होता है। लेकिन अक्सर लोगों की शिकारत होती है कि, केफे जैसी कोल्ड कॉफी घर पर नहीं बन पाती है। घर पर बनी कॉफी का टेस्ट भी सही नहीं होता और बनाने में काफी मेहनत भी लगती है। लेकिन आज हम कोल्ड कॉफी बनाने की एक आसान रेसिपी लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप बेहद कम समय में बाजार जैसी कॉल्ड कॉफी बना कर तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -बिना ओवन के घर पर बनाएं कैफे और रेस्टोरेंट जैसा लजीज चीज बर्स्ट गार्लिक ब्रेड, यहां जानिए पूरी रेसिपी

सामग्री-

दूध (उबला और ठंडा) - 1 गिलास (250 मिली)

कॉफी पाउडर - 1 छोटा चम्मच

चीनी - 2 छोटे चम्मच या अपने स्वादानुसार

चॉकलेट सिरप - 1 बड़ा चम्मच

बर्फ के टुकड़े - 3 से 4

गार्निश के लिए डेयरी मिल्क चॉकलेट

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

यह भी पढ़े -मीठे में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो बनाईए क्रिस्पी चुरोस, यहां जानिए पूरी रेसिपी

Tags:    

Similar News