Atta pizza: बिना ओवन आसानी से बनाएं आटा पिज्जा, स्वाद में नहीं है बाजार से कम

Atta pizza: बिना ओवन आसानी से बनाएं आटा पिज्जा, स्वाद में नहीं है बाजार से कम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-19 11:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिज्जा का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। कई कंपनियों के पिज्जा बहुत टेस्टी होते हैं और लोग इन्हें घर बुलाकर लुत्फ लेते हैं। हालांकि बच्चों से बड़ों तक का पसंदीदा पिज्जा सेहत के लिए हेल्दी तो बिल्कुल नहीं है। लेकिन आप चाहें तो कुछ हद तक इसे हेल्दी बना सकते हैं वो भी घर पर। जी हां, आप घर पर आटे से पिज्जा तैयार कर सकते हैं, जो टेस्ट में भी कम नहीं होता और सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं।

आज हम आपको कुकिंग-शुकिंग के जरिए "आटा पिज्जा" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे बनाने के लिए आपको अधिक समय की जरुरत नहीं होगी और ना ही ओवन की। इसे आप कढ़ाई में बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Aloo Laccha Paratha: इस सीक्रेट टिप्स से बनाएं आलू लच्छा पराठा 

सामग्री

मात्रा

आटा

130 ग्राम/ 1 कप

बेकिंग सोड़ा

2 चुटकी

बेकिंग पाउडर

1/2 छोटा चम्मच

नमक

1 चम्मच

शकर

1 चम्मच

दही

आटा गूंथने के लिए

तेल

1 बड़ा चम्मच

   

तेल 

2 बड़े चम्मच

लहसुन

4 कलियां

मक्खन

50 ग्राम

टॉपिंग की सब्जियां

शिमला मिर्च, प्याज, मक्का, जलापेनो

टमाटर

केचप 3 बड़े चम्मच

पिज्जा हर्ब्स

1/2 छोटा चम्मच

चिल्ली फ्लेक्स

1/2 छोटा चम्मच

पनीर

100 ग्राम 

Video Source: CookingShooking Hindi

Tags:    

Similar News