गेर्मियों में महमानों को पिलाएं स्पेशल अनानास, अमरुद और आम का पना, इस आसान रेसिपी से

रेसिपी गेर्मियों में महमानों को पिलाएं स्पेशल अनानास, अमरुद और आम का पना, इस आसान रेसिपी से

Sanjana Namdev
Update: 2023-04-26 11:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया हैं और गर्मी का मौसम आते ही हमे आम की याद आने लगती हैं। समर सीजन में हमे बाजार में आम हर जगह देखने को मिलती है। कैरी से वैसे तो कई तरह की रेसिपीज तैयार की जाती हैं, लेकिन सेहत के लिए काफी फायदेमंद कैरी पना का स्वाद हमें अलग ही दुनिया में पहुंचा देता है। तेज गर्मी के बीच कैरी न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि लू लगने से भी बचने में मदद करता है। लेकिन क्या आपने कभी अनानास और अमरुद का पना टेस्ट किया है। आज हम आपको तीन प्रकार से पना बनना बताएंगे जो आपको एक अलग और शानदार टेस्ट देगा। आप घर पर आ रहें महमानों को भी इसे बना कर पिला सकती हैं। अगर आप इस रेसिपी को बनाते हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। 

पना मसाला समाग्री-

  • तैयारी का समय 5 मिनट
  • खाना पकाने का समय 10 मिनट

सामग्री- 

  • ¼ कप जीरा, जीरा
  • ¼ कप सौंफ, सौंफ
  • 2-3 हरी इलायची की फली, हरी इलायची
  • 3 बड़े चम्मच काली मिर्च, काली मिर्च के दाने
  • ½ छोटी चम्मच काला नमक, काला नमक

वीडियो क्रेडिट- Chef Ranveer Brar

Tags:    

Similar News