बैडमिंटन: गोपीचंद ने कोविड-19 के दौरान शारीरिक शिक्षा पर दिया जोर

बैडमिंटन: गोपीचंद ने कोविड-19 के दौरान शारीरिक शिक्षा पर दिया जोर

IANS News
Update: 2020-05-07 16:30 GMT
बैडमिंटन: गोपीचंद ने कोविड-19 के दौरान शारीरिक शिक्षा पर दिया जोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने गुरुवार को कोविड-19 के दौरान शारीरिक शिक्षा पर जोर दिया है। गोपीचंद ने जानेमाने दार्शनिक और शारीरिक शिक्षा क्षेत्र के बड़े नाम मारगारेट व्हाइटहेड के साथ मिलकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा शारीरिक शिक्षा के प्रचार प्रसार पर जोर देने की बात कही।

गोपीचंद ने ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेबीनार में संवाददाताओं से कहा, शारीरिक शिक्षा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। मुझे लगता है कि शारीरिक गतिविधियों को मुख्य विचारधारा में लाने की जरूरत है। स्वास्थ्य, फिटनेस, यह चीजें काफी अहम हैं खासकर कोविड-19 के दौर में। हमें इसकी ज्यादा से ज्यादा जरूरत है।

वहीं ईएलएमएस स्पोर्ट्स फाउंडेशन को-प्रमोटर वीता दानी ने कहा, इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें एक स्वस्थ और खुशहाल देश चाहिए। शारीरिक शिक्षा को सुधारने, भारत में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में बड़ा बदलाव लाने में गोपीचंद जैसे दिग्गजों ने बड़ा रोल निभाया है।

 

Tags:    

Similar News