Hong kong open: किदाम्बी श्रीकांत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे, लॉन्ग से जीते

Hong kong open: किदाम्बी श्रीकांत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे, लॉन्ग से जीते

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-15 11:20 GMT
Hong kong open: किदाम्बी श्रीकांत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे, लॉन्ग से जीते

डिजिटल डेस्क, हांगकांग। भारत के स्टार शट्लर किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत का मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के चेन लॉन्ग से हुआ था। लॉन्ग दूसरे गेम में चोट के कारण रिटायर हो गए थे। जिसके चलते श्रीकांत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। 

लॉन्ग के रिटायर होने से पहले श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का पहला गेम 15 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया था। अब सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना हांगकांग के ली चेअुक यू या डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-5 विक्टर एक्सेल्सन से होगा। श्रीकांत अब टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

इस टूर्नामेंट में अबतक श्रीकांत ने केवल एक मैच ही पूरा खेला है। उन्होंने दूसरे राउंड के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को तीन गेम तक चले एक बेहद रोमांचक मैच में 21-11, 15-21, 21-19 से मात दी थी। पहले राउंड में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा से होना था, लेकिन मोमोटा ने मुकाबले के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। 

 

Tags:    

Similar News