प्रतिस्पर्धी खेल खेलना चाहते हैं : पंजाब एफसी कोच

प्रतिस्पर्धी खेल खेलना चाहते हैं : पंजाब एफसी कोच

IANS News
Update: 2020-11-30 12:01 GMT
प्रतिस्पर्धी खेल खेलना चाहते हैं : पंजाब एफसी कोच
हाईलाइट
  • प्रतिस्पर्धी खेल खेलना चाहते हैं : पंजाब एफसी कोच

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। राउंड ग्लास पंजाब फुटबाल क्लब के कोच कíटस फ्लेमिंग ने कहा है कि वह अगले साल जनवरी में शुरू रही आई-लीग के में अच्छी प्रतिस्पधा करना चाहते हैं।

आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, यह हमारा पदार्पण सीजन है, एक बार हमारी आई-लीग का सफर शुरू होगा तो हम प्रतिस्पर्धी फुटबाल खेलना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, मैं ऐसे देश से आया हूं जहां की आबादी काफी कम है। जैसा मैंने सुना है, पंजाब का फुटबाल का अच्छा इतिहास है। वह इस खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं। हमें 3 करोड़ पंजाब वासियों का समर्थन चाहिए।

पूर्व आई-लीग विजेता ब्रिकमजीत सिंह ने कहा कि वह अपने पेशेवर करियर में पहली बार पंजाब का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, पंजाबी क्लब के साथ अपने करियर में पहली बार खेलना मेरे लिए बड़ा मौका है। आप काफी सारे पंजाबी फुटबालरों को दूसरे क्लबों के लिए खेलते हुए देख सकते हैं। मैं इस बार इस क्लब के साथ करार कर खुश हूं।

एकेयू/जेएनएस

Tags:    

Similar News