कट्टे के दम पर मारपीट: कार बरामद, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

  • लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता
  • आंख बनाने आए लोगों से लूटे आभूषण और मोबाइल
  • कार बरामद आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

ANAND VANI
Update: 2024-05-04 03:36 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में आंख का इलाज कराने चित्रकूट आए लोगों के साथ कट्टे के दम पर मारपीट कर कार, नकदी, आभूषण और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने मिचकुरिन और मारकुंडी के बीच रेलवे ट्रैक के लगभग 50 मीटर अंदर मंदिर के पास से कार बरामद कर ली।

पुलिस के मुताबिक कार लावारिश हालत में खड़ी थी। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। उल्लेखनीय है कि टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा निवासी रामकिशोर पुत्र चुन्नीलाल सोनी 64 वर्ष, अपने समधी लक्ष्मीनारायण सोनी 62 वर्ष, निवासी पिछोर, जिला शिवपुरी की आंखों का ऑपरेशन कराने छोटे भाई जगदीश सोनी और नीरज सोनी के साथ कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 1040 से मंगलवार की रात को तकरीबन डेढ़ बजे चित्रकूट आए थे।

रघुवीर मंदिर के पास गाड़ी रोककर नीरज और जगदीश होटल में कमरा देखने चले गए, जबकि रामकिशोर और लक्ष्मीनारायण गाड़ी में ही बैठे रहे, तभी बाइक से आए 3 में से 2 बदमाश कार के पास पहुंचे और कट्टा अड़ाकर मारपीट करते हुए नकदी व सोने की चेन छीनकर पीडि़तों की ही कार से भाग निकले थे। जबकि लुटेरों का तीसरा साथी पीछे-पीछे बाइक लेकर रामघाट की तरफ निकल गया था।

Tags:    

Similar News