छत्तीसगढ: लोकसभा निर्वाचन में स्काउट गाइड ने दी मतदाता मित्र के रूप में अपनी सेवाएं

  • सभी मतदान केन्द्रों में स्काउट गाइड के द्वारा मतदाता मित्र के रूप में अपनी सेवाएं दी।
  • समस्त स्काउट और गाइड के कार्यों की सराहना की है।

Safal Upadhyay
Update: 2024-05-08 13:14 GMT

डिजिटल डेस्क,बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 01-सरगुजा अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 06-प्रतापपुर(आंशिक), 07-रामानुजगंज और 08-सामरी में बीते मंगलवार 7 मई को हुए मतदान में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन सभी मतदान केन्द्रों में स्काउट गाइड के द्वारा मतदाता मित्र के रूप में अपनी सेवाएं दी।

जिसमें प्रमुख रुप से बुजुर्गों, शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांगों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं का उपलब्धता करने में सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही स्काउट गाइड के द्वारा मतदाताओं को पानी पिलाने, बूथ क्रमांक बताना आदि कार्यों को बहुत ही उत्साह पूर्वक पूर्ण किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री डी.एन मिश्र ने उक्त कार्य के लिए समस्त स्काउट और गाइड के कार्यों की सराहना की है। साथ ही उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।

Tags:    

Similar News