बाइक में आग लगाने पर दो के खिलाफ एफआईआर

रात 1 बजे बाइक में आग लग गई

Anchal Shridhar
Update: 2023-07-17 14:48 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव के लिए भर्ती हुई गर्भवती पूनम गौतम के पति की बाइक क्रमांक यूपी 47 एए 9497 में बीती रात सुरक्षाकर्मी ने आग लगा दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ तरुणकांत त्रिपाठी मझगवां थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मझगवां थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि इस मामले में आरोपी रज्जन पाण्डेय और बीके पाण्डेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 और 34 के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। बताया गया है कि परिजन जब गर्भवती को लेकर मझगवां अस्पताल पहुंचे थे तो बाइक पार्किंग को लेकर सिक्योरिटी गार्ड से बहस हो गई थी। परिजन ने आरोप लगाया है कि बीती रात तकरीबन 1 बजे सुरक्षाकर्मी ने ही बाइक में आग लगाया है। उधर तबियत बिगडऩे पर पूनम गौतम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां सुबह सामान्य प्रसव हुआ।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मारकुंडी थाना अंतर्गत बड़ी पाटिन निवासी पूनम गौतम पति विकास गौतम (27) को 12 अप्रैल को शाम 4 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात तकरीबन 9 बजे जब विकास गौतम आशा कार्यकर्ता को लेकर सीएचसी पहुंचा तभी अस्पताल के सामने बाइक खड़ी करने की बात को लेकर सुरक्षाकर्मी से बहस हो गई थी। इसके बाद मामला शांत हो गया था। इसके बाद रात 1 बजे बाइक में आग लग गई। उधर मामला संज्ञान में आने के बाद सुरक्षा का काम देख रही कामथेनू सिक्योरिटी सर्विस ने सुरक्षाकर्मी रजनीश पाण्डेय को सुरक्षा कार्य से हटा दिया है।

Tags:    

Similar News