लोकसभा चुनाव: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

  • ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
  • कलेक्टर कार्यालय में पूरी हुई प्रक्रिया

Ritu Singh
Update: 2024-03-23 09:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी व्हीसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। यह रेंडमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न कराई गई। शुरूआत में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार रेण्डमाइजेशन की सूची उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इसके उपरांत राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा ईव्हीएम वेयरहाउस पहुंचकर रेण्डमाईजेशन के बाद संपादित की जाने वाली प्रक्रिया का अवलोकन भी किया गया। 

Tags:    

Similar News