रिश्ते दागदार: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म पर रिश्ते के मामा-मामी समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
- पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
- सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी
- रहस्यमय ढंग से लापता हुई थी लड़की
डिजिटल डेस्क,सतना। मध्यप्रदेश में सतना की कोलगवां पुलिस ने अपहरण-दुष्कर्म के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 को 16 वर्षीय लडक़ी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके परिजन की शिकायत पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई।
लगभग डेढ़ महीने की खोजबीन के बाद नाबालिग को पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम मुरकुछ से खोज निकाला गया। तब पूछताछ में लडक़ी ने खुलासा किया कि रिश्ते की मामी कौशिल्या रजक 35 वर्ष और मामा गोविंद पुत्र रामलाल रजक 40 वर्ष, निवासी ललचहा थाना नागौद, के माध्यम से उसकी जान-पहचान शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र पप्पू रजक 20 वर्ष, निवासी मुरकुछ, जिला पन्ना, से हो गई थी। मामा-मामी ने ही उसे घर से निकालकर आरोपी के साथ पन्ना तक पहुंचाया, जहां युवक ने घर पर बंधक बनाकर डेढ़ महीने तक दैहिक शोषण किया।
बयान पर बढ़ाई गईं धाराएं
नाबालिग के खुलासे पर प्रकरण में धारा 366, 376 (2)(एन) और पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 व 16/17 का इजाफा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ और मेडिकल चेकअप के पश्चात आरोपी शिवम, गोविंद और कौशिल्या रजक को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई उपेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, रामानुज शर्मा, आरक्षक ज्योति सिंह, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और एएसआई दीपेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।