उज्जैन शहर में 12 कोविड सहायता केन्द्र स्थापित 25 मई तक संचालित होंगे!

उज्जैन शहर में 12 कोविड सहायता केन्द्र स्थापित 25 मई तक संचालित होंगे!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-08 09:50 GMT
उज्जैन शहर में 12 कोविड सहायता केन्द्र स्थापित 25 मई तक संचालित होंगे!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राज्य शासन के निर्देश पर उज्जैन शहर के छह झोन में दो-दो कोविड सहायता केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। यहां पर प्रात: 9 से शाम 5 बजे के बीच सामान्य सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीज अपना प्राथमिक उपचार करवा सकेंगे। साथ ही कोविड सहायता केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को आवश्यक मार्गदर्शन और यथोचित औषधी प्रदान की जायेगी।

उज्जैन शहर में कोविड सहायता केन्द्र की स्थापना इस प्रकार की गई है- झोन क्रमांक-1 में शासकीय हायर सेकेंडरी जीवाजीगंज स्कूल व वाल्मिकी कम्युनिटी हॉल पत्ती बाजार, झोन क्रमांक-2 में शहीद नगर सामुदायिक भवन तथा शासकीय स्कूल पटेल नगर सामुदायिक भवन, झोन 3 में लक्कड़गंज कम्युनिटी हॉल व भिक्षुक गृह महाकाल मन्दिर के पास जयसिंह पुरा, झोन 4 में गर्ल्स हासे स्कूल दशहरा मैदान व निपुण मांगलिक परिसर, झोन 5 में देसाई नपगर स्कूल लोहारपट्टी के पीछे व सामाजिक न्याय परिसर स्थित डॉ.अंबेडकर पुस्तकालय एवं शोध संस्थान, झोन 6 में झोन कार्यालय नानाखेड़ा तथा शासकीय स्कूल इंदिरा नगर नागझिरी में कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि कोविड सहायता केन्द्रों पर कलेक्टर द्वारा झोन 1 में डॉ.योगेश पाटीदार व डॉ.वैशाली शर्मा, झोन 2 में डॉ.रचना हाड़ा व डॉ.अखंडसिंह बघेल, झोन 3 में डॉ.कीर्ति कुमार पाटीदार व डॉ.दीपेंद्रसिंह राठौर, झोन 4 में डॉ.वाणीहरी खेड़े व डॉ.तोरल चौहान, झोन 5 में डॉ.ज्योति उईके व डॉ.पूजा चौहान तथा झोन 6 में डॉ.पुष्पा उपाध्याय व डॉ.शिवानी पालीवाल की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक कोविड सहायता केन्द्र में एक-एक स्टाफ नर्स को भी नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरन्त अपना कार्यभार ग्रहण करें। कार्यभार नहीं ग्रहण करने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-56 एवं महामारी अधिनियम-1897 की धारा 3 के प्रावधानों के साथ-साथ भादंसं-1860 की धारा-188, 269 व 270 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News