कर्नाटक में कोरोना के 2,372 नए मामले, 27 की मौत

कोरोना का कहर कर्नाटक में कोरोना के 2,372 नए मामले, 27 की मौत

IANS News
Update: 2022-02-14 03:30 GMT
कर्नाटक में कोरोना के 2,372 नए मामले, 27 की मौत
हाईलाइट
  • कर्नाटक में कोरोना के 2
  • 372 नए मामले
  • 27 की मौत

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 2,372 नए मामले सामने आए और 27 की मौत हुई है जबकि 5,395 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में करोना के कुल 35,697 सक्रिय मामले हैं। बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के मामलों की संख्या घटकर 1,059 हो गई जबकि 2,501 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। तो वहीं कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,230 हो गई है।

जबकि यदगीर (6), रामनगर (8), कोप्पल (6), हावेरी (7) जिलों में कम मामले सामने आए और मैसूर (148) और बल्लारी (112) राज्य में बेंगलुरु के अलावा सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पूरे राज्य में मामलों में भारी कमी आई है। बीते 24 घंटे में कुल 1,02,279 कोरोना टेस्ट किए गए। बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.31 प्रतिशत हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 98.08 प्रतिशत है। राज्य में 1,908 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आईएएनएस

Tags: