नागपुर की सड़कों पर 359 लावारिस वाहन खड़े मिले, अब हटाए जाएंगे

नागपुर की सड़कों पर 359 लावारिस वाहन खड़े मिले, अब हटाए जाएंगे

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-12 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़कों पर पड़े लावारिस वाहन शहर की बड़ी समस्या है। वाहनों ने जगह घेर लेने से यातायात प्रभावित हो रहा है। कई जगह कबाड़ वाहनों को असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा बना रखा है। सड़कों के किनारे कबाड़ वाहनों की कतार लगी रहने से शहर की खूबसूरती को दाग लग रहा है। इस व्यवसाय से जुड़े अधिकांश लोग "दादागीरी" पर उतर आने से से चाहकर भी कोई खिलाफ में आवाज उठाना नहीं चाहता।

नागरिकों की समस्या बने लावारिस वाहनों को ठिकाने लगाने के लिए मनपा और यातायात पुलिस ने कमर कसी है। मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी सभागृह में हुई संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यकारी महापौर मनीषा कोठे की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थायी समिति सभापति विजय झलके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, यातायात उपायुक्त सारंग अवाड, मनपा के यातायात नियोजन अधिकारी शकील नियाजी, सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार मालवीय, मनपा सहायक आयुक्त किरण बगड़े, साधना पाटील, सुषमा मांडगे उपस्थित थे। उधर, जोनवार जायजा लिया गया तो सड़क किनारे 359 वाहन सड़क किनारे मिले हैं। यातायात नियोजन विभाग के शकील नियाजी ने वाहनों की सूची पेश की।

हनुमान नगर और नेहरू नगर जोन की रिपोर्ट पेश करें
मनपा की सूची में भले ही हनुमान नगर और नेहरू नगर जोन में एक भी लावारिस वाहन नहीं है। कार्यकारी महापौर ने कहा कि इन जोन में काफी संख्या में वाहन सड़कों पर खड़े हैं। मनपा प्रशासन से दोनों जोन का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।  -मनीषा कोठे, कार्यकारी महापौर

समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लावारिस वाहनों को ठिकाने लगाने के लिए मनपा और पुलिस मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर रही है, यह एक सकारात्मक कदम है। इस कार्रवाई से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।  दयाशंकर तिवारी, नगरसेवक

कबाड़ वाहनों का निपटारा करने नीति बनाई जाएगी
स्थायी समिति सभापति विजय झलके ने कहा कि शहर में रास्ते, मैदान, खुली जगह, फुटपाथ आदि स्थानों बड़ी संख्या में लावारिस वाहन खड़े हैं। इस संबंध में नागरिकों की काफी शिकायतें मिल रही हैं। सड़कों पर खड़े वाहन यातायात में बाधा बने हुए हैं। इन वाहनों को ठिकाने लगाना जरूरी है। इस समस्या का निपटारा करने नीति तैयार करने के प्रशासन को निर्देश दिए हैं। -विजय झलके, अध्यक्ष, मनपा  स्थायी समिति
 

Tags: