जनपद पंचायत गुनौर के लिपिक की जेब से ५० हजार रूपए की चोरी 

पन्ना जनपद पंचायत गुनौर के लिपिक की जेब से ५० हजार रूपए की चोरी 

Sanjana Namdev
Update: 2023-05-04 06:56 GMT
जनपद पंचायत गुनौर के लिपिक की जेब से ५० हजार रूपए की चोरी 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की गुनौर जनपद पंचायत में सहायक ग्रेड-३ के पद पर पदस्थ लिपिक तुलसीदास अहिरवार की जेब से अज्ञात चोर द्वारा ५० हजार रूपए की रकम चोरी कर लिये जाने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट पर गुनौर थाने में पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है। घटना ०२ मई २०२३ की है। फरियादी तुलसीदास अहिरवार निवासी मझगवां द्वारा घटना के संबंध में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि ०२ मई को रूपयों की आवश्यकता होने पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुनौर में पहँुचकर ११:३० बजे चेक के माध्यम से कुल ०१ लाख २० हजार रूपए की रकम निकाली गई निकाली गई। रकम में से ५००-५०० रूपए की दो गड्डियां तथा २०० रूपए की एक गड्डी शामिल थीं। निकाली गई रकम के नोटों को जेब में डालकर वह इंडियन बैक गुनौर पहँुचा जहां एक खाते में १० हजार रूपए तथा पत्नी पार्वती के खाते में १० हजार रूपए कुल रकम २० हजार रूपए जमा किए और इंडियन बैक से पैदल चलकर जनपद पंचायत गुनौर पहँुचा जहां पर बैग में रूपए रखने के लिए जब उसने जेब में देखा तो ५० हजार रूपए की एक गड्डी ही जेब में निकली दूसरी ५० हजार रूपए की गड्डी जेब नही मिली जिस पर उसे संदेह हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंडियन बैक से जनपद पंचायत पहँुचने के समय दोपहर करीब ३:३० बजे जेब से ५० हजार रूपए की एक गड्डी निकालकर चोरी की है।   

Tags:    

Similar News