जम्मू-कश्मीर में कोविड के 706 नए मामले सामने आए

4 मरीजों ने तोड़ा दम जम्मू-कश्मीर में कोविड के 706 नए मामले सामने आए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-10 19:00 GMT
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 706 नए मामले सामने आए
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में कोविड के 706 नए मामले सामने आए
  • 4 मरीजों ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भी कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखी गई और यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 706 नए मामले सामने आए। इस दौरान चार लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी।

एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू संभाग में 345 मामले और तीन मौतें हुईं और कश्मीर संभाग में 361 मामले और एक मौत हुई।

इस बीच, 209 मरीज ठीक हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 345,358 हो चुकी है, जिनमें से 336,790 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,544 ने दम तोड़ दिया है।

सक्रिय मामलों की संख्या 4,024 है, जिनमें से 2,283 जम्मू संभाग से और 1,741 कश्मीर संभाग से हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 92,518 खुराकें दी गई हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 46,857 टेस्ट किए गए हैं।

 

आईएएनएस

Tags: