भंडारा में बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर, गोसीखुर्द के 9 गेट खोले

  भंडारा में बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर, गोसीखुर्द के 9 गेट खोले

Anita Peddulwar
Update: 2020-08-05 09:55 GMT
  भंडारा में बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर, गोसीखुर्द के 9 गेट खोले

डिजिटल डेस्क, भंडारा। लंबे इंतजार के बाद जिले में जोरदार बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश साकोली व लाखांदुर तहसील में हुई है। यहां क्रमश:  50.6  व 39.2  मि. मी. बारिश दर्ज की गई। वैनगंगा नदी का जलस्तर बढऩे से  गोसीखुर्द बांध के नौ गेट आधे मीटर से खोल दिए गए। बांध से 1001.14 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। 

हाल ही में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पूर्व विदर्भ के जिलों में 6 अगस्त तक अच्छी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। यह अनुमान सच साबित हुआ है। जिले के सभी तहसीलों में मंगलवार की रात तक दमदार बारिश हुई है। किसानों को अब धान रोपाई के अटके कार्य करने में आसानी होगी। भंडारा तहसील में 22.2 मि. मी., मोहाड़ी में 12.6 मि.मी., तुमसर तहसील में 12.3 मि.मी., पवनी तहसील में 9.0 मि. मी., साकोली तहसील में 50.6  मि.मी., लाखांदुर में 39.2  मि. मी., लाखनी तहसील में 14.8  मि. मी. इस तरह जिले में औसतन कुल 23  मि. मी. बारिश हुई है। यह अनुमानित बारिश के 22 प्रतिशत कम है।

जिले में 4 अगस्त तक कुल 539 .5  यानी 78  प्रतिशत बारिश हुई है। जबकि अब तक 692  मि.मी. बारिश होने की उम्मीद थी। पिछले कुछ घंटोंं में वैनगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि  हुई है। कारधा में 243.82  मि.मी पर जलस्तर बना रहा। यह खतरे के निशान से लगभग सवा मीटर कम है। पवनी तहसील के गोसीखुर्द बांध के 9 गेट आधे मीटर से खोलकर कुल 1001.14 मि. मी. पानी छोड़ा जा रहा है। आने वाले 48 घंटे में जिले में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 

Tags:    

Similar News