बस-ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल

बस-ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-11 16:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। गोटेगांव परमहंसी मार्ग पर मंगलवार शाम को यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को गोटेगांव अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं, वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार गोटेगांव से एक यात्री बस क्रमांक एमपी 49 ई 0161 यात्रियों को लेकर उमरिया जा रही थी। उसके आगे ट्रक क्रमांक एमपी 20 डी 9707 चल रहा था। जब दोनों वाहन बगासपुर के समीप पहुंचे, उस दौरान वहां सामने से एक बाइक चालक आ गया। जिसे बचाने के लिए ट्रक चालक ने जोरदार ब्रेक लगाए। इससे पीछे चल रही यात्री बस ट्रक से सीधी जा टकराई।

बताया गया है कि ट्रक में सीमेंट के खम्भे भरे हुए थे। जब दोनो की टक्कर हुई तो बस मे सवार यात्रियों की चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। घटना के बाद डायल 100 को सूचना दी। मौके पर गोटेगांव पुलिस बल पहुंच गया। घटना स्थल से चोटिल यात्रियों को उपचार के लिए गोटेगांव अस्पताल लाया गया, वहीं जिन्हें मामूली चोटें थी वे अपने घर की ओर रवाना हो गए।

यह हुए घायल

घटना के बाद घायलों को गोटेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां पर बबली पति नारायण चौधरी निवसी बगास्पुर, सरोज बाई पति सुरेश अहरवार 35 वर्ष निवासी दरगड़ा, जानकी बाई पति हेमराज अहरवार 50 वर्ष निवासी उमरिया, आरती बाई 6 वर्ष, महेश पिता बारेलाल चौधरी 45 वर्ष निवासी बगास्पुर, हेमराज पिता बारेलाल अहरवार 65 वर्ष निवासी उमरिया व पूरन लाल पिता बीरन चौधरी निवासी बरहटा का उपचार किया गया। इसके अलावा करीब एक दर्जन लोगों को छुटपुट चोटें आई जो मौके से बस से उतरकर अपने गंतव्य को चले गए।