बालाघाट का बेटा''यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन'' से होगा सम्मानित

बालाघाट का बेटा''यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन'' से होगा सम्मानित

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-28 10:37 GMT
बालाघाट का बेटा''यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन'' से होगा सम्मानित

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ढालसिंह पटले को ""यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन"" के लिए चुना गया है। इस अवॉर्ड के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से देशभर के 101 अधिकारियों की सूची जारी की गई है। गौरतलब है कि ढालसिंह दिल्ली पुलिस के वो अधिकारी हैं, जिन्हें ब्लाइंड केसेस को सुलझाने में दक्षता हासिल है। कम समय में हत्या और लूट के बड़े मामलों को सुलझाकर ढालसिंह पटले ने दिल्ली पुलिस में विशिष्ट पहचान हासिल की है।

बीते समय में ढालसिंह पटले को दिल्ली स्टार अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। एसीपी ढालसिंह पटले की इस कामयाबी पर दिल्ली से लेकर बालाघाट तक उनके मित्रों, शुभचिंतकों और परिवारजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एसीपी ढालसिंह पटले मूलत: बालाघाट के रहने वाले हैं।