केजी डेवलपर्स की हनक के आगे प्रशासन बेबस, कलेक्टोरेट की नाक के नीचे सीतापुर रेत खदान में बनाया रैम्प

अनूपपुर केजी डेवलपर्स की हनक के आगे प्रशासन बेबस, कलेक्टोरेट की नाक के नीचे सीतापुर रेत खदान में बनाया रैम्प

Manmohan Prajapati
Update: 2022-12-24 12:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। कलेक्टोरेट की नाक के नीचे सोन नदी स्थित सीतापुर रेत खदान। जिला खनिज कार्यालय की खिडक़ी से इस खदान का दृश्य साफ नजर आता है। बावजूद इसके जिला खनिज अधिकारी को सोन नदी को दो हिस्सों में विभक्त करता रैम्प बना नहीं दिखता।

रेत ठेका कंपनी की हनक इतनी कि वह बेखौफ सोन नदी के सीने पर रैम्प बन कर बेधडक़ भारी वाहन दौड़ा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इसी रैम्प से पोकलेन आदि बीच नदी तक पहुंचा कर रेत निकाली जाती है। एनजीटी के स्पष्ट निर्देश हैं कि नदी की न तो जलधारा प्रवाहित की जाएगी और न ही उसके स्वरूप को बिगाड़ा जाएगा। 

बावजूद इसके सीतापुर रेत खदान में एनजीटी सहित शासन के रेत उत्खनन संबंधी नियमों का माखौल उड़ रहा है और प्रशासन बेबस बैठा, जिला खनिज कार्यालय की खिडक़ी से रोज नियम टूटते देख रहा है। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में जब जिला खनिज अधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने कहा,‘खनिज निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जाएगी। यदि अनियमितता की गई है तो कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।’

Tags: