लगभग 40 हजार लोगों के लगाए गए अमृतमयी टीके (कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान)!

लगभग 40 हजार लोगों के लगाए गए अमृतमयी टीके (कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-02 08:08 GMT
लगभग 40 हजार लोगों के लगाए गए अमृतमयी टीके (कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान)!

डिजिटल डेस्क | ग्वालियर वैश्विक महामारी कोरोना को परास्त करने के लिए प्रदेश सरकार की पहल पर गुरूवार को ग्वालियर जिले में भी विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के प्रति युवाओं व अन्य नागरिकों का उत्साह देखते ही बना। जिले में इस विशेष अभियान के तहत एक जुलाई को लगभग 40 हजार युवाओं व नागरिकों ने कोरोना से बचाव के लिए अमृतमयी टीके लगवाये। ज्ञात हो जिले में एक जुलाई को 40 हज़ार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था, जो आसानी से पूरा हो गया। यह उपलब्धि जागरूकता के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण सहित सभी के साझा प्रयासों और जिला प्रशासन की कुशल रणनीति की बदौलत संभव हुआ है। एक जुलाई को टीकाकरण के लिए जिले में 184 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए थे, साथ ही 22 मोबाइल टीम भी वेक्सीनेशन में लगीं रहीं।

2 जुलाई को टीकाकरण स्थगित रहेगा और 3 जुलाई को कोवैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये जहां वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर उत्साहवर्धन के लिए पहुँचे, वहीं प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी दिन भर टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण करते रहे।

कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर और प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने जताया आभार जिले के कोविड प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं प्रभारी कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने एक जुलाई को आयोजित हुए विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता पर जिले के धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, खिलाड़ी, कलाकार, स्वयंसेवी संगठन, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं समस्त नागरिकों के प्रति हार्दिक आभार जताया है। साथ ही टीकाकरण अभियान को अंजाम देने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों व शासकीय सेवकों के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया है। मंत्री श्री तोमर एवं प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा है कि सभी के साझा प्रयासों से जिले को यह सफलता मिली है।

Tags:    

Similar News