कर्नाटक में ओमिक्रोन का एक और मामला सामने आया

कोविड-19 कर्नाटक में ओमिक्रोन का एक और मामला सामने आया

IANS News
Update: 2021-12-12 13:00 GMT
कर्नाटक में ओमिक्रोन का एक और मामला सामने आया

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। दिसंबर कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का एक और नया मामला सामने आया है और इसे मिलाकर ऐसे मामलों की संख्या तीन हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर रेड्डी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मरीज 34 वर्षीय पुरूष है जो बेंगलुरू के बोमानहाल्ली का रहने वाला है और दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उसका बेंगलुरू के एक अस्पताल में उपचार जारी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसके संपर्क में आए पांच प्राथमिक और15 सेंकडरी संपर्को की पहचान की है और उनके स्वाब के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इससे पहले एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एक स्थानीय चिकित्सक भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए थे और ये दोनों देश के पहले दो ओमिक्रोन संक्रमण के मामले थे। सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय आगमन संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और माल्स, सिनेमाघरों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिए जाने की बात कही गई जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा रखी है। राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों के माता पिता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है।

(आईएएनएस)

Tags: