विदिशा - सेवा पुस्तिकाओें का अनुमोदन भोपाल से

विदिशा - सेवा पुस्तिकाओें का अनुमोदन भोपाल से

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-24 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, विदिशा -  कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त शासकीय सेवकों का सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन हेतु 24 एवं 25 जुलाई को विशेष शिविर आयोजित होना था कि जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल में लॉक डाउन प्रभावशील हो जाने के कारण संभागीय टीम उपस्थित नही होगी। संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा भोपाल के द्वारा सेवा पुस्तिकाएं भोपाल में अनुमोदन हेतु जमा करने के निर्देश दिए गए है। जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान एरियर की द्वितीय किश्त का भुगतान मई 2019 में किया जाना था। सातवें वेतनमान एरियर की द्वितीय किश्त जनरेट तभी हो पाएगी जब संबंधित शासकीय सेवक के वेतन निर्धारण जिला पेंशन कार्यालय से अनुमोदन कराया गया हो। जिले के 844 कर्मचारी अधिकारियों की सेवा पुस्तिका का सातवें वेतनमान का निर्धारण अनुमोदन करवाया जाना है जिसमें से अंतिम तिथि 22 जुलाई तक 250 अधिकारियों कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं जिला पेंशन कार्यालय को प्राप्त हुई है। उपरोक्त सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन कार्य एक सप्ताह में संभागीय कार्यालय के द्वारा किया जाएगा। सेवा पुस्तिकाएं जिला कोषालय अधिकारी के माध्यम से प्रेषित की जाएगी ताकि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण संबंधी समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कराकर अंतिम अनुमोदन से संबंधित आईएफएमआईएस में पूर्ण की जा सकें।

Similar News