लाकडाउन के दौरान सब्जी फलो की होम डिलेवरी के माध्यम से प्रदान कराने की व्यवस्था की गई!

लाकडाउन के दौरान सब्जी फलो की होम डिलेवरी के माध्यम से प्रदान कराने की व्यवस्था की गई!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-14 08:48 GMT
लाकडाउन के दौरान सब्जी फलो की होम डिलेवरी के माध्यम से प्रदान कराने की व्यवस्था की गई!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिला दण्डाधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशो के परिपालन मे लाकडाउन के दौरान सब्जी फल आदि आवश्यक वस्तुओ को होम डिलेवरी के माध्यम से उपलंब्ध कराये जाने की व्यवस्था अपर जिला मजिस्टेट श्री डीपी बर्मन के द्वारा की गई है। नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रान्तर्ग निवासी कोई भी उपभोक्ता वाट्सअप मोबाईल नम्बर के माध्यम से अपने निकटत स्थित फल सब्जी विक्रेताओ को अपने निवास स्थान की जानकारी के साथ आर्डर बुक करा सकते है। संबंधित फल विक्रेता सब्जी बिक्रेता के द्वारा होम डिलेवरी के माध्यम से सेवा घर तक सब्जी एवं फल पहुचा दिया जायेगा।

डिलेवरी करने वाले व्यावसाईयो नाम निम्नुसार है। महेश गुप्ता विन्ध्यनगर मो. 8602753934, दिनेश चौरसिया विन्ध्यनगर मो. 8889247175 दिनेश्वर गुप्ता 8959051769, कुंजन पाण्डेय 9009253499, कमलेश पंडित बैढ़न 9179211984, सचिन गुप्ता गनियारी 8319792697, असोक चौरसिया बैढन 8982541744, राजेश गुप्ता बैढन 7869361359, विनोद साह बैढन 8090478416,राम नारायण साह बिलौजी 9826876974, महेश कुमार साह गनियारी 8319751838, नीरज कुमार केशरी गनियारी 9926399466, अनिल कुमार साह घूरीताल 8120452342, अरविंद कुमार जयंत 9669581174,संतोष कुमार साह बैढन 8823896902, बसंत साह बैढन 9926320227, मनोज गुप्ता नवानगर 9125877872, जवाहर लाल केशरवानी बैढ़न 9826451235, राम सजीवन गुप्ता बैढ़न 9753158190, मो. ईनाम खान बैढन 8770732971, रामानुज साह बैढ़न 8964879277, दिलीप गुप्ता बैढ़न 9452303706, अखिलेश गुप्ता बैढन 9993875502,नीतेश केशरवानी 8962600606, राज लाल साह ताली 7089321965, धनेश गुप्ता बिलौजी 9691182075 है।

जारी आदेश के तहत यह भी निर्देश दिये गये है कि गलत या भ्रमक आर्डर करने वाले व्यक्तियो एवं निर्धारित दर से अधिक मुल्य पर सामान बिक्री करने वाले व्यावसाईयो तथा जमाखोरी करने वाले व्यावसाईयो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वही फल सब्जी व्यवासाई लाकडाउन के दौरान सामंग्री आपूर्ति के लिए श्री ओपी साहू खाद्य सुरंक्षा अधिकारी जिला सिंगरौली मो. 9893131911 से परिचय पंत्र प्राप्त कर घरेलू सामान की होम डिलेवरी कर सकेगे।

साथ ही यह भी कहा गया है कि यह सूची तत्कालीक आवश्यकता की दृष्टि से तैयार की गई है जिससे और इच्छुक व्यवासईयो के नाम सम्मलित नही हो पाये है इसके अतिरिक्त भी यदि अन्य कोई व्यावसायी होम डिलेवरी करने के लिए इच्छुक है तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी से श्री ओपी साह से सम्पर्क कर अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है।

Tags:    

Similar News