पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-22 09:18 GMT
पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,अनूपपुर। एक व्यवसायी के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बम से उड़ाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो अन्य मामलों का भी खुलासा किया है।

दरअसल चचाई थानान्तर्गत एक व्यवसायी रावेंद्र कुमार गुप्ता राइस मिल बंद कर रहे थे उसी दौरान उन्हें शटर के पास एक कागज का टुकड़ा मिला। कागज पर 24 घंटे के अंदर 10 लाख रुपए देने की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर उसके पेट्रोल पंप और राइस मिल को बम से उड़ान की धमकी दी। 13 जुलाई की रात फिर अज्ञात शख्स ने फोन पर धमकी भरा मैसेज किया।

बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर व्यवसायी ने इसकी शिकायत चचाई थाने में की। इस मामले को तत्परता से लेते हुए चचाई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर के सहारे आरोपी युवक जगदीश प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य मामलों का भी पर्दाफाश किया है।