बागड़े हत्याकांड: थानेदार की भूमिका की होगी जांच

खापा इलाके का है मामला बागड़े हत्याकांड: थानेदार की भूमिका की होगी जांच

Anita Peddulwar
Update: 2021-09-24 08:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापा इलाके में प्रदीप बागड़े हत्याकांड में पुलिस ने उसकी पत्नी सीमा बागड़े और उसके दोस्त पवन चौधरी को गिरफ्तार किया है। खापा पुलिस ने आरोपी सीमा को न्यायालय में पेशकर 28 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी पवन की 29 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिली है। सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की भूमिका की जांच होने की संभावना जताई जा रही है।

महिला की थानेदार  से मित्रता थी
सीमा बागड़े की इस पुलिस अधिकारी के साथ कुछ दिनों से मित्रता थी। इस प्रकरण में पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा और उसके दोस्त पवन चौधरी,  रामेश्वरी, थड़ीपवनी निवासी को गिरफ्तार किया है। चर्चा है कि, सीमा ने पवन चौधरी को एक प्लॉट और 3 लाख रुपए में प्रदीप की हत्या की सुपारी दी थी। 16 सितंबर को प्रदीप बागड़े को थडीपवनी परिसर में प्लॉट दिखाने के बहाने आरोपी पवन और उसका नाबालिग साथी लेकर गए थे। प्रदीप की हत्या के बाद लाश खापा परिसर में फेंक दी थी। प्रदीप अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। चर्चा है कि, सीमा के कुछ पुरुषों से मित्रता है। इस बात को लेकर दोनों में नोक झोंक होती थी।
 

Tags: