नागपुर में घर पर ही नमाज अदा कर सादगी से मनाई जा रही बकरीद

नागपुर में घर पर ही नमाज अदा कर सादगी से मनाई जा रही बकरीद

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-21 05:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के खतरे को देखते हुए नागपुर में भी ईद अल अजहा सादगी से मनाई जा रही है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है इसलिए इसे बकरीद कहा जाता है।  कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व भीड़ न बढ़े इसका विशेष ख्याल रखने के प्रशासन ने निर्देश दे रखे हैं। अपील में कहा गया है कि बकरीद की नमाज मस्जिद, ईदगाह या सार्वजनिक स्थान पर  अदा न करते हुए घर में ही अदा करें। संभव हो तो जानवरों की प्रतीकात्मक कुर्बानी देने की अपील अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अविनाश कातडे ने की है।

पालकमंत्री ने दी बधाई
पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने मुस्लिम भाइयों को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की बधाई दी है। साथ ही कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही बकरीद मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा- ईद-उल-अजहा त्याग, समर्पण का संदेश देनेवाला त्योहार है। सामाजिक सामंजस्य व भाईचारा बढ़ाएं।

Tags: