मुँह से चबाने के दौरान बैटरी फटी, बालक घायल 

देवेन्द्रनगर मुँह से चबाने के दौरान बैटरी फटी, बालक घायल 

Sanjana Namdev
Update: 2023-02-21 10:11 GMT
मुँह से चबाने के दौरान बैटरी फटी, बालक घायल 

डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर के ग्राम श्यामडांडा में मोबाईल की पुरानी बैटरी फटने से एक ०५ वर्षीय बालक के घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घायल बालक को उपचार के लिए परिजनों द्वारा देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन द्वारा उसका उपचार किया गया। चिकित्सक ने बताया कि बैटरी फटने से बच्चे के मुँह के अंदर हल्की चोटे आई है और उसकी स्थिति ठीक है घटना को लेकर जो जानकारी आई है उसके अनुसार घायल ०५ वर्षीय बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान वहां पर उसे पडी बैटरी नजर आ गई जिसे उठाने के बाद वह मँुह में चबाने लगा उसी दौरान बैटरी फूट गई और उससे बालक मँुह के अंदर चोटिल हो गया। जानकारी लगने रोते-बिलखते बालक को परिजनों द्वारा देवेन्द्रनगर अस्पताल लाया गया। डॉ. जैन ने कहा कि बैटरी में विस्फोटक ज्वलनशील तत्व मोैजूद रहता है इसके चलते सावधानी के साथ बैटरी का उपयोग करना चाहिए साथ ही साथ पुरानी बैटरी चाहे वह मोबाईल का हो अथवा दूसरी बैटरी हो सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करना चाहिए। बच्चों के मामलें में  इस विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News