बीजापुर : नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठायें- कलेक्टर

बीजापुर : नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु आवश्यक कदम उठायें- कलेक्टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-20 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बीजापुर। 19 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने एवं शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनके प्रकरणों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। विदित हो कि जिले में नक्सल पीड़ित परिवारों की विभिन्न मांगों के आवेदन पत्र जिला कार्यालय में लंबित हैं उन प्रकरणों पर समीक्षा किया गया। जिसमें भूमि, आवास, नौकरी सहित अन्य मांग जिला प्रशासन से किया गया है, जिस पर विचार विमर्श कर उनका काउंसिलिंग कर आवश्यकतानुसार उनके मांगों पर विचार करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। नक्सल पीड़ित परिवारों की सूची एवं अन्य जानकारी के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए, जिसमें आदिम जाति, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ओपी सिंह, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स उपस्थित थे।