बर्ड फ्लू का संदेह , 3 पक्षी मृत , जांच के लिए भेजा

बर्ड फ्लू का संदेह , 3 पक्षी मृत , जांच के लिए भेजा

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-19 06:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क.नागपुर।   बर्ड फ्लू की आशंका के बीच वाड़ी नगर परिषद क्षेत्र स्थित लेकविव इन्क्लेव सोसाइटी में मृत पक्षी पाए जाने से सनसनी फ़ैल गई। एक उल्लू, तोता व मोर मृत पाए गए। सोसाइटी के नागरिकों ने इसकी सूचना नगर परिषद को दी। नगर परिषद स्वास्थ्य निरीक्षक धनजय गोतमारे ने जायजा लिया। डॉक्टर सुषमा धुर्वे ने ठंड से पक्षियों के मौत होने की बात कही है। एक पक्षी को जांच के लिए भेजा गया है।  

सर्दी के कारण हुई मौत
तीन पक्षियों की मृत्यु होने की जानकारी मिलने पर हमने घटनास्थल का जायजा लिया। ठंड के कारण इनकी मौत हुई है। एक पक्षी को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट  आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बर्ड फ्लू है या नहीं।  -डॉ. सुषमा धुर्वे, स्वास्थ्य अधिकारी व्याहाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Tags: