सतना में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को किया पराजित 

नगरीय निकाय चुनाव परिणाम सतना में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को किया पराजित 

Raja Verma
Update: 2022-07-17 10:02 GMT
सतना में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को किया पराजित 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सतना नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने जीत दर्ज की है यहां पर बीजेपी ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 24 हजार 916 मतों से पराजित किया है। कयास लगाए जा रहे थे कि सतना नगर पालिक निगम में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन बीजेपी ने तमाम कयासों के बीच यहां पर जीत दर्ज कर ली है। योगेश तामक्रार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष है वहीं दुसरी तरफ कांग्रेस ने सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था।    

 सतना नगर पालिक निगम में टिकट वितरण से नाराज  कांग्रेस पार्टी के बागी कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सईद अहमद ने बसपा ज्वाइन करके महापौर के लिए दावा ठोंका था। उनके मैदान में आने के बाद ही कहा जा रहा था कि मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बसपा से मैदान में उतरे सईद अहमद ने भले ही ज्यादा वोट नहीं ले पाया लेकिन फिर भी  25 हजार से अधिक वोट लेकर तीसरे नंबर वही रहे हैंं। अपना महापौर बनबाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पर पूरी ताकत लगा दी थी। लेकिन आखिरकार बीजेपी  जीतने में कामकयाब रही। यहां पर कुल 45 में से 20 वार्डों में बीजेपी का ने कब्जा किया तो वहीं 19 में कांग्रेस विजयी रही है। 

Tags: