फ़ोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी एक नवम्बर से बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है!

संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी फ़ोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी एक नवम्बर से बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-22 11:49 GMT
फ़ोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी एक नवम्बर से बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के कार्यक्रम अनुसार पुनरीक्षण कार्य प्रचलन में है। एक नवंबर को फोटो मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन होगा। प्रारूप प्रकाशन के साथ ही जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है वे बीएलओ से मिलकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि उक्त कार्य में जिले के 1816 मतदान केंद्रों में बीएलओ नियुक्त हैं। प्रत्येक बीएलओ अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं तथा ऐसे अन्य मतदाता जो अन्य क्षेत्र से स्थानांतरित होकर आए हैं, के नाम सम्मिलित करने के साथ निरसन, परिवर्धन आदि कार्य में महत्वपूर्ण सौंपा गया हैं।

Tags:    

Similar News