आरोपियों को पाकिस्तान, जर्मनी और ब्रिटेन से आए थे कॉल

कोहले हत्याकांड आरोपियों को पाकिस्तान, जर्मनी और ब्रिटेन से आए थे कॉल

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-21 07:12 GMT
आरोपियों को पाकिस्तान, जर्मनी और ब्रिटेन से आए थे कॉल

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कोल्हे हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)द्वारा जांच-पड़ताल के तहत नए-नए खुलासे उजागर हो रहे हैं। गिरफ्तार सात आरोपियों का सीडीआर खंगालने के पश्चात उनमें से तीन आरोपियों को पाकिस्तान, जर्मनी और ब्रिटेन से फोन कॉल आए हंै। जहां आरोपियों का इस मामले में अब विदेश से कनेक्शन बताया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सभी सात आरोपी फिलहाल एनआईए के कस्टडी में है। जिनसे पूछताछ जारी है। गिरफ्तार सातों आरोपियों के एनआईए ने कॉल डिटेल्स खंगाले जहां मास्टर माइंड बताया गया शेख इरफान समेत अब्दुल तौफिक और अतीब रशीद को इंटरनेशनल फोन कॉल आए थे।

 तीनों आरोपियों को इस हत्याकांड के पहले जर्मनी, ब्रिटेन और पाकिस्तान से फोन आए थे। उदयपुर के बाद अमरावती के हत्याकांड मामले में भी अब कई चौकानेवाले मामले सामने आ रहे है। आखिरकार आरोेपियों को विदेश से किसके फोन आए थे और क्या बातचीत हुई। इस मामले की जांच फिलहाल एनआईए कर रही है। आखिरकार शेख इरफान क्या इस हत्याकांड की आखरी कड़ी थी, या उसके ऊपर भी कोई और मास्टर माइंड है। फिलहाल इस दिशा से जांच शुरू है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार आरोपी से अमरावती हत्याकांड में शामिल शेख इरफान का किसी से संपर्क तो नहीं था। इस मामले की जांच भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुरू की है।  
 

Tags: