पुराने मामले में एसीबी नेे पटवारी को किया गिरफ्तार

रेत का ट्रक पकड़कर मांगी थी रिश्वत पुराने मामले में एसीबी नेे पटवारी को किया गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-20 07:48 GMT
पुराने मामले में एसीबी नेे पटवारी को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  विरुर स्टेशन (चंद्रपुर)। राजुरा तहसील के वरूर में पटवारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई 19 जुलाई की शाम 6 बजे राजुरा के शिवाजी नगर निवासस्थान पर चंद्रपुर के एसीबी विभाग ने की। आरोपी पटवारी का नाम विनोद गेडाम है। जानकारी के अनुसार, 8 फरवरी 2021 को पटवारी गेडाम ने रेत का ट्रक पकड़ा था। उस समय पटवारी गेडाम ने शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये की मांग की थी। लेकिन उस समय 35 हजार रुपए लेकर ट्रक छोड़ा था।  इसके बाद शेष 35 हजार रुपए देने थे।  इसके बाद पटवारी गेडाम ने फिर से बाकी 35 हजार रुपये की मांग की।

इस पर समझौते के तौर पर 25 हजार रुपये देने का फैसला हुआ। लेकिन इस संबंध में वरूर के 45 वर्षीय शिकायतकर्ता ने चंद्रपुर में एसीबी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने शिकायत की जांच कर रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी विनोद गेडाम को गिरफ्तार किया।  जानकारी के अनुसार आरोपी ने राशि स्वीकार नहीं की।  कारवाई नागपुर के एसीबी विभाग के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में चंद्रपुर पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे, पुलिस कर्मचारी नरेशकुमार नन्नावरे, रोशन चांदेकर, रवि ढेंगले, संदेश वाघमारे, मेघा मोहुर्ले, सतीश सिडाम की टीम ने की है।
  

Tags: