मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित किया!

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित किया!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-23 09:05 GMT
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित किया!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान सभी जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री, राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि कोविड टीकाकरण महा अभियान में सभी ने सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

इसके लिये जिले व ब्लाक और ग्राम स्तर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू तथा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से कोविड टीकाकरण के दौरान सराहनीय कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड टीकाकरण करने के लिये प्रेरित करने के अनेक माध्यमों का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करवायें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण निरंतर जारी रखना है एवं शत प्रतिशत टीकाकरण संपन्न करवाना है। खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News