मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मॉडल स्कूल भोपाल की वार्षिक पत्रिका “प्रस्तुति 2020-21” का विमोचन किया!

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मॉडल स्कूल भोपाल की वार्षिक पत्रिका “प्रस्तुति 2020-21” का विमोचन किया!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-20 11:27 GMT
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मॉडल स्कूल भोपाल की वार्षिक पत्रिका “प्रस्तुति 2020-21” का विमोचन किया!

डिजिटल डेस्क | देवास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मॉडल स्कूल भोपाल की वार्षिक पत्रिका “प्रस्तुति 2020-21” का आज निवास पर विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त मॉडल स्कूल के विद्यार्थी श्री कार्तिक शर्मा, कुमारी हर्षिता मकवाना, श्री रजनीश सिंगरौले, श्री वीरू राजा राजपूत और कुमारी इल्मा खान को चेक भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मंजिल अभी बाकी है।

उत्साह में रहे और लगातार मेहनत कर उपलब्धियाँ अर्जित करें। प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना की थीम पर प्रकाशित पत्रिका को आपदा, अवसर और चुनौतियाँ शीर्षक के अंतर्गत तीन भागों में बांटा गया है। हाई स्कूल प्राचार्य डॉ. श्रीमती पूनम अवस्थी पत्रिका की संपादक हैं। भार्गवी शुक्ला, दीक्षा यादव, दीपशिक्षा यादव और प्रशांत साहू पत्रिका के विद्यार्थी संपादक हैं। मॉडल स्कूल टीटी नगर, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित है। इसकी स्थापना 1964 में हुई थी। विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र छात्राएँ समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News