स्कूलों की कक्षाएँ अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित!

स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों की कक्षाएँ अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-11-24 11:04 GMT
स्कूलों की कक्षाएँ अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होगी संचालित!

डिजिटल डेस्क | हरदा प्रदेश में सभी विद्यालयों की पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ शत-प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जाएगी। उपसचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किये है। राज्य शासन द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के कम प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जारी निर्देशानुसार सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय और छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे।

जारी आदेश अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल माध्यम से पढाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। दूरदर्शन और व्हाट्सएप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। सभी विद्यालयों और छात्रावासों के शिक्षकों एवं स्टॉफ को अनिवार्यत: वैक्सीन के दोनों डोज़ टीकाकरण कराये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। भारत सरकार तथा राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एस.ओ.पी. एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

Tags:    

Similar News