कोरोनामुक्त लुखेगांव को सीएम ठाकरे ने सराहा,   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा 

कोरोनामुक्त लुखेगांव को सीएम ठाकरे ने सराहा,   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा 

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-12 14:21 GMT
कोरोनामुक्त लुखेगांव को सीएम ठाकरे ने सराहा,   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा 

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। कोरोना की दोनों लहर से माजलगांव तहसील का लुखेगांव मुक्त रहा। इस गांव के लोगों ने यहां कोरोना घुसने नहीं दिया।  राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे , ग्रामविकास मंञी हसन मुश्रीफ, ग्रामविकास राज्यमंञी  अब्दुल सतार ने गांव की सराहना की उन्होंने  गांव के संरपच के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा  ।

कोरोना के दोनों लहर से कोरोना मुक्त लुखेगांव की संरपच पठान हजेरबी पठान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधते हुए बताया की रमजान के दिनो में घर में ही रहकर ईद की नमाज पढ़ने के लिए कहा गया था ।   शादी के कार्यक्रम वीडिओ काल के जरिए जागरुकता किये। गांव से बाहर आने-जाने वाले  की एन्टीजन टेस्ट किये गये।  इसमे अंगनवाडी सेविका सहित सभी ने परिश्रम लिया। इस उपाययोजना से माजलगांव तहसील में का लुखेगांव दोनों ही लहर में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ  । 

Tags: