कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश!

कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-09 09:19 GMT
कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने श्योपुर शहरी क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आज अवलोकन किया। साथ ही उचित मूल्य दुकानों पर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वार्ड क्र. 8-9 में लोकमान्य तिलक प्राथमिक भण्डार में संचालित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विक्रेता श्री राकेश मंगल एवं सहायक विक्रेता श्री नवी शाह उपस्थित मिले। साथ ही उचित मूल्य दुकान पर माह जुलाई का राशन प्रदाय करते हुए पाया गया। जिसमें चार किलो गेहूॅ, एक किलो चावल, एक किलो नमक का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकान पर सामग्री लेने आये हितग्राहियों ने बताया कि सामग्री का वितरण उचित मूल्य पर किया जाता है।

इसी प्रकार दुकान का स्थान उचित नहीं है, दुकान अंदर गली में होकर छोटे से कमरे में संचालित है, कमरों में प्रकाश और हवा की व्यवस्था नहीं है तथा कमरो के अंदर काफी अंधेरा है, उपभोक्ताओं को भी बैठने व खडे रहने हेतु छायादार स्थान नहीं है। जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी को दुकान का संचालन उचित स्थान पर सुनिश्चित करांने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा वार्ड क्र. 6-7 में उचित मूल्य की दुकान जिला थोक उपभोक्ता भण्डार गैस ऐजेन्सी रोड पशु चिकित्सालय के पास निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दुकान पर विक्रेता श्री हरिओम जाटव तथा सहायक विक्रेता श्री रिंकु गुप्ता उपस्थित पाये गये। साथ ही दुकान के अंदर गेहॅू एवं चावल भण्डारण अव्यवस्थित रुप से फैला हुआ पाया गया। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न भण्डारण की उचित व्यवस्था कराई जावे।

Tags:    

Similar News