आधार और सातबारा प्रमाणपत्र के बाद ही मिलेगा मुआवजा

अमरावती आधार और सातबारा प्रमाणपत्र के बाद ही मिलेगा मुआवजा

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-05 11:59 GMT
आधार और सातबारा प्रमाणपत्र के बाद ही मिलेगा मुआवजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मानसून की पहली बारिश में ही अमरावती कृषि उपज मंडी समिति में खुले में रखा हुआ किसानों का काफी अनाज गीला होने से खराब हुआ था। इस पर किसान संगठनों द्वारा आवाज उठाने पर कृषि उपज मंडी प्रशासन ने नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा देने का निर्णय लिया था। सोमवार 4 जुलाई से सभी किसानों को मुआवजे के चेक का वितरण शुरू होनेवाला था। किंतु मंडी प्रशासन ने अब इसके लिए नुकसानग्रस्त किसानों को खेती के सातबारह दाखिले व  आधार कार्ड जरूरी किए हैं। मानसून की पहली बारिश मेंं अमरावती कृषि उपज मंडी में बिक्री के लिए लाया हुआ किसानों का अनाज खुले में रखा गया था।

यह अनाज बड़ी मात्रा में गीला हुआ। कृषि उपज मंडी समिति ने पंचनामा करने के बाद पता चला कि 43 किसानों का कुल 2 लाख 18 हजार रुपए का अनाज गीला होने से नुकसान हुआ था। कृषि उपज मंडी में किसानों के अनाज का बीमा निकाला गया। उसके आधार पर उन्हें सोमवार 4 जुलाई से मुआवजे का वितरण किए जानेवाला था। किंतु जिन किसानों का नुकसान हुआ उन्हेंं ही मुआवजा मिलना चाहिए। इस उद्देश्य से मंडी प्रशासन ने अब नुकसानग्रस्त किसानों को खेेती के सातबारह दाखिले के साथ ही आधारकार्ड साथ लाना जरूरी किया। आधारकार्ड और सातबारह दाखिला दिखानेवाले किसानों को ही मुआवजे के चेक मिलेंगे। इस तरह की जानकारी कृषि उपज मंडी के सचिव दीपक िवजयकर ने दी है। 
 

Tags: